‘जिसने की मेरी शिकायत, उसे छोड़ूँगा नहीं’: बशीर ने थाने के बाहर ही पुलिसकर्मी पर किया चाकू से हमला… लोगों को याद आया गोरखनाथ मंदिर हमले का आतंकी मुर्तजा अब्बासी

राजस्थान के टोंक जिले में एक मुस्लिम युवक ने थाने के सामने ही पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया। हमलावर का नाम बशीर है।

Dec 15, 2024 - 21:46
 0  0
‘जिसने की मेरी शिकायत, उसे छोड़ूँगा नहीं’: बशीर ने थाने के बाहर ही पुलिसकर्मी पर किया चाकू से हमला… लोगों को याद आया गोरखनाथ मंदिर हमले का आतंकी मुर्तजा अब्बासी
राजस्थान टोंक पुलिस हमला

राजस्थान के टोंक जिले में एक मुस्लिम युवक ने थाने के सामने ही पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी को चाकू मारने वाले नाम मोहम्मद बशीर उर्फ़ सद्दाम है घटना रविवार (8 दिसंबर,2024) की है। पुलिस ने बताया है कि उन्होंने बशीर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना टोंक जिले के कोतवाली नगर इलाके की है। इस क्षेत्र में रहने वाले सद्दाम नाम से चर्चित मोहम्मद बशीर को उपजिलाधिकारी (SDM) ने पेश होने का नोटिस दिया था। रविवार को वही नोटिस ले कर सद्दाम गुस्से से तमतमाते हुए थाने पहुँचा। गेट पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल खड़ा था। सद्दाम ने उससे पूछा, “किसने मेरी शिकायत की है? मैं उसे छोड़ूँगा नहीं।” बताया जा रहा है कि सिपाही कुछ जवाब दे पाता उस से पहले ही सद्दाम ने उस पर हमला बोल दिया।

बशीर मोहम्मद एक चाकू छिपा कर लाया था। उसी से उसने पुलिसकर्मी पर वार किए चाकू से बचने के लिए पुलिसकर्मी ने बशीर का हाथ पकड़ा। बशीर ने पुलिसकर्मी को जमीन में गिरा दिया। यह हमला सड़क पर दिनदहाड़े हुआ। हमले के दौरान बशीर जोर-जोर से चिल्ला रहा था जबकि कॉन्स्टेबल अपने बचाव में लगा था।

कुछ ही समय के अंदर आसपस से गुजर रहे कुछ लोगों व अन्य पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुँच गए। उन्होंने बशीर को सिपाही से अलग किया। आरोपित को कस्टडी में ले लिया गया। किसी राहगीर ने इस घटना का पूरा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। टोंक पुलिस के मुताबिक मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि ऐसे ही मुर्तजा अहमद अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर में हमला करके PAC जवानों को घायल कर दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bharat News Press भारत न्यूज़ प्रेस इंडिया एक शीर्ष श्रेणी का डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको देश और दुनिया की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले और सबसे सटीक रूप में उपलब्ध कराता है। यह प्लेटफ़ॉर्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, राजनीति, व्यापार, खेल, मनोरंजन, और तकनीकी जगत की ताजा जानकारी प्रदान करता है। भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण समाचारों के साथ, भारत न्यूज़ प्रेस पाठकों को एक ऐसा अनुभव देता है जो उन्हें हर दिन अपडेट और जागरूक बनाए रखता है।