प्रदीप सोलंकी बन मोहसिन ने हिंदू लड़की को फँसाया, रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो: ब्लैकमेल कर निकाह का बनाता था दबाव, दरगाह में हुई थी मुलाकात

पहली बार प्रदीप सोलंकी बने मोहसिन की पीड़िता से मुलाकात एक दरगाह में हुई थी। यह मुलाकात पीड़िता की एक सहेली ने करवाई थी।

Dec 29, 2024 - 15:22
 0  1
प्रदीप सोलंकी बन मोहसिन ने हिंदू लड़की को फँसाया, रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो: ब्लैकमेल कर निकाह का बनाता था दबाव, दरगाह में हुई थी मुलाकात
खरगोन लव जिहाद

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मोहसिन नाम के एक युवक ने प्रदीप सोलंकी बनकर जनजातीय समुदाय की हिन्दू लड़की को पहले अपने जाल में फँसा लिया। इसके बाद उससे रेप कर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और इसके जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल और पैसे की उगाही की। दोनों की जान-पहचान करवाने में पीड़िता की एक सहेली का भी हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने 28 दिसंबर को मामला दर्ज कर लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना खरगोन के कोतवाली नगर इलाके की है। यहाँ शनिवार को बेकरी में काम करने वाली 23 वर्षीया पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने कहा कि लगभग 3 साल पहले उसकी सहेली सुनीता ने धार जिले के एक लड़के से उसकी बातचीत करवाई थी। सुनीता ने लड़के को हिन्दू बताया था। उस लड़के ने अपना परिचय प्रदीप सोलंकी के तौर पर दिया।

पहली बार दोनों की मुलाकात एक दरगाह में करवाई गई। पीड़िता की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। तब उसकी सहेली उसको दरगाह लेकर जाती थी। कुछ दिनों की बातचीत में पीड़िता और प्रदीप एक दूसरे के करीब आ गए। प्रदीप बना मोहसिन पीड़िता के किराये वाले मकान पर आने-जाने लगा। उसने मौका देखकर पीड़िता से रेप किया और इसकी वीडियो भी बना ली।

इसी आपत्तिजनक वीडियो को दिखाकर उसने कई बार पीड़िता से रेप किया। इतना ही नहीं, वह पीड़िता से पैसे भी उगाही करने लगा। इसी बीच पीड़िता ने पता लगा लिया कि प्रदीप सोलंकी का वास्तव में मुस्लिम है और उसका नाम मोहसिन है। इसके दा पीड़िता ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। आरोप है कि पीड़िता द्वारा दूरी बनाने की कोशिशों से मोहसिन भड़क गया।

मोहसिन आते-जाते पीड़िता को रोककर खुद से निकाह करने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर वह पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियाँ देता था। कोई रास्ता न देख कर पीड़िता ने मोहसिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया। शनिवार को वह हिन्दू संगठनों के तमाम सदस्यों के साथ कोतवाली नगर थाने पहुँच गई।

पीड़िता के साथ मौजूद हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस से मोहसिन को लव जिहादी बताया और कड़ी कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ SC/ST एक्ट व मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया है। केस दर्ज होते ही मोहसिन फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मोहसिन के साथ इसी केस में पीड़िता की सहेली सुनीता भी नामजद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bharat News Press भारत न्यूज़ प्रेस इंडिया एक शीर्ष श्रेणी का डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको देश और दुनिया की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले और सबसे सटीक रूप में उपलब्ध कराता है। यह प्लेटफ़ॉर्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, राजनीति, व्यापार, खेल, मनोरंजन, और तकनीकी जगत की ताजा जानकारी प्रदान करता है। भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण समाचारों के साथ, भारत न्यूज़ प्रेस पाठकों को एक ऐसा अनुभव देता है जो उन्हें हर दिन अपडेट और जागरूक बनाए रखता है।